रेवाड़ी: जिले में ठंड चरम सीमा पर पहुंच गई है. गुरुवार को इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही. न्यूनतम तापमान सबसे निचले स्तर 2.0 डिग्री तक पहुंच गया. सड़कों पर घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप देखने को (Rewari winter News) मिला. सुबह घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होता दिखा.
दरअसल, इस बार दिसंबर के तीसरे सप्ताह में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हुई. लेकिन अंतिम सप्ताह के दो दिन पहले ठंड से लोगों को राहत मिल गई. 2 जनवरी के बाद फिर से कड़ाके की ठंड से ठिठुरन बढ़ गई और न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान लगातार गिरता चला गया. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वह एक दिन पहले 2.5 डिग्री दर्ज किया गया (Rewari Weather Update) था.
इससे पहले 25 दिसंबर को 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले दो दिनों की बात करें तो कोहरे से जरूर लोगों को राहत मिलती दिखी, लेकिन दिन में चलने वाली शीतलहर ने लोगों को कंपकंपाया हुआ था. गुरुवार की सुबह फिर से सड़कों पर कोहरे की सफेद चादर नजर आई. शहर से बाहर हाइवे पर हालात और भी ज्यादा खराब दिखे. विजिबिलटी महज 20 मीटर से भी कम रही, जिसकी वजह से लोगों को वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 8 जनवरी तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा.