रेवाड़ी: निकाय चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ता जा रहा है इसी कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस अपने शीर्ष नेताओं को बुलाकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करवा रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ रेवाड़ी पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी की प्रत्याशी पूनम यादव के लिए वोट की अपील की और फिर जनता को संबोधित किया.
जनता को संबोधित करने के बाद धनकड़ ने मीडिया से बात करते हुए किसान आंदोलन और एसवाईएल के मुद्दे को लेकर पंजाब सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कृषि कानून पर सरकार हर चर्चा पर बात करने के लिए तैयार है. धनखड़ ने कहा कि किसानों को अपने हक की बात करने का पूरा अधिकार है और बातचीत से ही समस्या का समाधान निकलेगा. उन्होंने एसवाईएल को लेकर कहा कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है और छोटे भाई को हक मांगने का पूरा अधिकार है.