हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Online Fraud In Rewari: बिजली का कनेक्शन काटने की धमकी देकर खाते से उड़ाए 50 हजार रुपये - जैनाबाद में ठगी

रेवाड़ी के गांव जैनाबाद में एक बदमाश ने बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देते हुए एक व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपए साफ कर (Online Fraud In Rewari) दिए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Online Fraud In Rewari
जैनाबाद में ठगी

By

Published : Jun 25, 2022, 11:51 AM IST

रेवाड़ी:शातिर बदमाशों ने रेवाड़ी में ऑनलाइन ठगी का नया पैंतरा अजमाना शुरू कर दिया है. बदमाशों ने जिले में एक शख्स को मोबाइल पर कॉल कर बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी और उसे एक लिंक भेज दिया. बदमाशों ने उस लिंक को क्लिक करने को कहा और उससे ओटीपी ले लिया. जिसके बाद शातिर ने व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपए साफ कर (Online Fraud In Rewari) दिए. फिलहाल खोल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव जैनाबाद निवासी संदीप ने अपने ही गांव की सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा में खाता खुलवाया हुआ है. शुक्रवार को उसके मोबाइल पर एक कॉल (Online Fraud In Zainabad) आया. कॉल करने वाले बदमाश ने कहा कि उनका बिजली का बिल काफी समय से पेंडिंग चल रहा है. अगर आज ही नहीं भरा तो उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. जिसपर संदीप ने कहा कि उसने सारा बिल भरा हुआ है. बावजूद इसके उसने शातिर द्वारा भेजे लिंक को क्लिक किया और ओटीपी देते ही उसके पैसे खाते से कट गए.

जैनाबाद में ठगी.

बता दें, शातिर ने उसके खाते से एक-दो नहीं, बल्कि 11 बार ट्रांजेक्शन की और 50 हजार रुपए निकाल लिए. खाते से पैसे निकलने का मैसेज आने पर उसने तुरंत बैंक में संपर्क किया. बैंक से मिली जानकारी के बाद उसे ठगी का पता (Fraud In Rewari) चला. देर शाम ही संदीप ने इसकी शिकायत खोल थाना पुलिस को दी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:मोबाइल फोन बुक करने का झांसा देकर ठगे 53 हजार, तीन दिन की रिमांड पर आरोपी महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details