हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में ऑटो चालक ने पहले मारी टक्कर, फिर बाइक चालक के सिर पर चढ़ा टेम्पो का पहिया और... - दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक्सीडेंट

रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक्सीडेंट में बाइक चालक युवक की मौत हो गई. दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक बाइक चालक को टेम्पो ने टक्कर मार दी उसके बाद बाइक चालक के सिर पर टेम्पो का पहिया चढ़ा दिया. हादसे में व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. (Road Accident in Rewari )

Road Accident in Rewari
रेवाड़ी में रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत

By

Published : Apr 27, 2023, 4:21 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. रोड एक्सीडेंट में आए दिन लोगों की जान भी जा रही है. वहीं, रेवाड़ी में तेज रफ्तार वाहन चालकों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक बाइक चालक को टेम्पो ने टक्कर मार दी इसके बाद टेम्पो का पहिया बाइक चालक के सिर पर चढ़ गया. बाइक चालक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दीपक कुमार धारूहेड़ा के खलियावास का रहने वाला था. दीपक कुमार अपने निजी काम से गुरुग्राम से वापस अपने घर लौट रहा था, तभी दिल्ली जयपुर हाईवे धारूहेड़ा के पास फ्लाईओवर के नजदीक पीछे से आ रहे एक टेम्पो चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह हाईवे पर गिर गया. वहीं, पीछे से आ रहे एक कार चालक ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. और जांच शुरू कर दी है.

धारूहेड़ा थाना प्रभारी प्रह्लाद कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि फरार ऑटो चालक के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने फरार टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ऑटो चालक की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी बरतते हुए वाहन चलाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराकर खेतों में गिरी स्कॉर्पियो, एक की मौत, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details