रेवाड़ी: हरियाणा में सड़क हादसे आए दिन सामने आ रहा है. वहीं, मंगलवार को रेवाड़ी में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बाइक सवार को कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.
पुलिस की और से मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव करनावास के पास एक सड़क हादसा हो गया. जहां, कैंटर ने एक बाइक चालक को टक्कर मार दी. एक बाइक पर दो युवक सवार होकर करनावास गांव के पास किसी काम से जा रहे थे. करनावास के मंदिर के पास पहुंचे तो उन्होंने बाइक मोड़ने के लिए इंडिकेटर भी दिया था, लेकिन पीछे से आ रहे एक कैंटर ने जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.