रेवाड़ी: हरियाणा में आए दिन हादसे की खबरें सामने आती हैं. सड़क पर सावधानी बरतने के बाद भी लोग हादसों का शिकार होते जाते हैं. ऐसे में सोमवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा होने की खबर सामने (Road accident in Rewari) आई है. जिसमें सड़क किनारे खड़े दो दोस्तों को तेज रफ्तार गाड़ी ने अपना शिकार बना लिया. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा दोस्त बुरी तरह से घायल हो गया.
दरअसल ये हादसा रेवाड़ी के गोकलगढ़ गांव के पास हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के मोहल्ला साधुशाह नगर निवासी अमित शर्मा उम्र 28 साल, जो अपने दोस्त भीम बस्ती निवासी सोनू के साथ कल देर रात गांव बीकानेर की तरफ से एक प्रोग्राम में से आ रहा था. इस दौरान गोकलगढ़ गांव के पास जब उनकी बाइक में तेल खत्म हो गया तो दोनों साथी सड़क किनारे खड़े होकर पेट्रोल लेने के लिए जा रहे थे. इस दौरान अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आई एक वैगनआर कार ने उन्हें टक्कर मार दी.