रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ये हादसा हुआ (Accident on Delhi Jaipur highway in Rewari) है. जहां पैदल जा रहे एक व्यक्ति को बस ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. हादसे के वक्त मृतक का बेटा उसके पीछे चल रहा था. एक्सीडेंट के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.
बावल पुलिस ने फरार बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के रूध गांव में मृतक मदनलाल (44) अपने बेटे दीपक के साथ मुड्डे बनाकर हाइवे पर बेचता था. दोनों पिता-पुत्र पैदल ही हाइवे से बावल की तरफ जा रहे थे. तभी एक बस ने दिल्ली-88 होटल के पास अचानक सर्विस लेन पर बस को मोड़ दिया और सीधे उनके पिता मदनलाल को टक्कर मार दी. हादसे में मदनलाल बुरी तरह जख्मी हो गया.