रेवाड़ी: रेवाड़ी-नारनौल रोड पर स्थित गांव गोविंदपुरी के पास देर रात बाइक पर जा रहे 3 युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार 30 साल के सुधीर कि मौत हो गई. वहीें बाइक पर सवार सुधीर के दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.
मामले के बार में बताते हुए जांच अधिकारी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि रेवाड़ी से नारनौल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार नंगली बलाहीर गांव निवासी 30 साल के धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके साथी साकिल और नौसाद गंभीर रूप से घायल हो गए.