हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में जल्द निकाली जाएंगी ग्रुप बी और सी की नौकरियां- ओमप्रकाश यादव - रेवाड़ी राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव

राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार बी और सी ग्रुप की नौकरियों में भर्ती की तैयारियां कर रही है. इसके लिए सभी विभागों से आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं.

Om Prakash Yadav said Haryana government is preparing recruitment of B and C group
बेरोजगारों को रोजगार देने की तैयारी कर रही सरकार- ओम प्रकाश यादव

By

Published : Sep 4, 2020, 1:00 PM IST

रेवाड़ी:प्रदेश सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की तैयारी कर रही है. जल्द ही बड़ी संख्या में भर्तियां की जाएगी. जिसमें युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां मिलेंगी. प्रदेश के सांख्यिकी राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार बी और सी ग्रुप की नौकरियों में भर्ती की तैयारियां कर रही है. इसके लिए सभी विभागों से आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं. भर्ती प्रक्रिया में इस बार इंटरव्यू नहीं होगा युवाओं को मैरिट के आधार पर सिलेक्ट किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सरकार ने बुढ़ापा पेंशन को 2000 से बढाकर 2250 रुपये किया है. जल्द ही बुढ़ापा पेंशन को महंगाई दर के साथ जोड़ा जाएगा. ताकि लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा सकें.

हरियाणा में जल्द निकाली जाएंगी ग्रुप बी और सी की नौकरियां- ओमप्रकाश यादव

ओमप्रकाश यादव ने प्रदेशभर में बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि क्राइम का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस और गुप्तचर विभाग को सुदृढ़ बनाने की जरूरत है. सरकार इस पर काम कर रही है.

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ओमप्रकाश यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में हम सभी को सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करना चाहिए. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि सरकार WHO के नियामानुसार स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: तीन टांगों पर खड़ी हरियाणा सरकार कभी भी लड़खड़ा सकती है- दीपेंद्र हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details