रेवाड़ी:जनता दरबार, जहां मंत्री फरियादियों की समस्याओं को ना सिर्फ सुनते हैं बल्कि उसका समाधान भी करते हैं. जनता दरबार लगाया इसलिए जाता है ताकि फरियादी अधिकारी की शिकायत या फिर उसके क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी मंत्री तक पहुंचा सकें, लेकिन लगता है हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव को जनता दरबार के बारे में पता नहीं है.
मंत्री जी ने फरियादी की नहीं सुनी!
दरअसल, राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव रेवाड़ी में कष्ट निवारण समिति की बैठक में लेने पहुंचे थे. यहां ओमप्रकाश यादव के सामने आरटीए विभाग से संबंधित सबूतों के साथ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए फरियादी 5 मिनट तक अपनी बात सुनने के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन मंच पर बैठे मंत्री ने फरियादी के हाथ से सबूत लेने के बजाय आरटीए विभाग के सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप भैया की बात सुनी.