रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां एक 75 वर्षीय व्यक्ति ने एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. आरोप है कि शुक्रवार को 75 साल के बुजुर्ग ने 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (old man rape minor in Rewari) किया. शहर थाना पुलिस ने वृद्ध के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बच्ची के पिता ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जब उसकी बेटी सामान लेने के लिए दुकान पर गई थी तब रास्ते में वृद्ध ने उसे बुलाया और 100 रुपये का लालच दिया. वह उसे अपने घर के कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पड़ोसियों को इसकी भनक लगी तो परिजनों को बुलाया गया और इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी गई. वृद्ध को पुलिस के हवाले कर दिया गया (Rapist arrested in Rewari) है.