हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बुजुर्ग की हत्या: पशु बाड़े में चारपाई पर खून से लथपथ मिला शव, सिर और गले पर धारदार हथियार के निशान - कसोला थाना पुलिस

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. बुजुर्ग के सिर और गर्दन पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. पशु बाड़े में ही बुजुर्ग का शव खून से लथपथ हालत में मिला.

old man murder in rewari
old man murder in rewari

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 29, 2023, 12:32 PM IST

रेवाड़ी में बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि पशु बाड़े में बुजुर्ग का शव खून से लथपथ मिला. परिजनों ने आशंका जताई है कि बुजुर्ग के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है. परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग पशु बाड़े में ही सोता था. मंगलवार सुबह जब वो घर नहीं पहुंचा, तो परिजन देखने के लिए पहुंचे, परिजनों को बुजुर्ग का शव चारपाई पर खून से लथपथ मिला. इसके परिजनों ने सूचना कसोला थाना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- Rewari Crime News: रेवाड़ी में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी ने राजस्थान की पहाड़ी में ले जाकर वारदात को दिया अंजाम

मौके पर कसोला थाना पुलिस के अलावा CIA रेवाड़ी की टीम भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम घर में रखवा दिया. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के काठूवास गांव में बुजुर्ग की मौत की खबर मिली. बुजुर्ग का नाम रतिराम है. जिसकी उम्र 56 साल बताई जा रही है.

रतिराम का शव पशु बाड़े में चारपाई पर मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. बुजुर्ग के सिर और गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला किया हुआ था. शव के गर्दन में सिर पर चोट के निशान हैं. CIA रेवाड़ी व पुलिस अधिकारियों ने आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की, लेकिन हत्यारों का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा है. परिजनों ने भी अभी तक किसी पर हत्या का शक नहीं जताया है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में हेड कांस्टेबल 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, गुरुग्राम विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

कसोला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली कि कसोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले काठूवास गांव में एक बुजुर्ग का शव पशु बाड़े में चारपाई पर पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो बुजुर्ग के सिर और गर्दन पर तेजधार हथियार से हमले के निशान मिले. जिसके चलते खून भी बहुत ज्यादा बह गया था. अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details