रेवाड़ी: रविवार को रेवाड़ी में शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई. खबर है कि शेर सिंह नाम का शख्स दो दिन से लापता था. जिसकी शव नहर के पास मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मिली जानकारी के मुताबिक शहबाजपुर गांव रेवाड़ी का रहने वाला शेर सिंह दो दिन से लापता था. परिजनों ने पुलिस के पास शेर सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
अब रविवार को शेर सिंह का शव नहर के पास पड़ा मिला. शेर सिंह की उम्र 60 साल के आसपास बताई जा रही है. परिजनों ने बताया है कि दो दिन पहले ही उसका घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और उसी बात से नाराज होकर वो घर से गायब हो गया. सुबह नहर के कर्मचारियों को शेर सिंह का शव पंप हाउस के पास मिला. उन्होंने इनकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर कसौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.