हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी के गांव करनावास में टैंकर से तेल चोरी करते तीन लोग धरे - रेवाड़ी तेल चोर गिरफ्तार

रेवाड़ी में पुलिस ने टैंकर से तेल चोरी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने टैंकर के साथ मौके पर मौजूद तेल चोरी के उपकरण भी कब्जे में लिए हैं.

oil thief arrested in rewari
oil thief arrested in rewari

By

Published : Oct 4, 2020, 9:03 AM IST

रेवाड़ी: मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शनिवार को एक टैंकर से तेल चोरी करते हुए तीन आरोपियों को काबू किया है. आरोपी करनावास के पास एक प्लॉट में टैंकर से तेल चोरी कर रहे थे. इनमें टैंकर का चालक भी शामिल है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान भवाड़ी निवासी प्रकाश व जितेंद्र और गुजरीवास निवासी प्रकाश चंद के रूप में हुई है.

दरअसल, मॉडल टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव करनावास स्थित ऑयल डिपो के पास टैंकरों से तेल चोरी का खेल चलता है. पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार की दोपहर बाद करनावास के पास रेड की और प्रकाश के प्लॉट पर तेल चोरी करते हुए प्रकाश के अलावा टैंकर के चालक व उसके साथ जितेंद्र को रंगे हाथों काबू कर लिया.

रेवाड़ी के गांव करनावास में टैंकर से तेल चोरी करते तीन लोग धरे

टैंकरों से तेल चोरी की सूचना जब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को दी गई तो मौके पर इंस्पेक्टर भारत शर्मा पहुंचे और पकड़े गए तेल के पुलिस की मौजूदगी में सेंपल लिए गए. पुलिस ने टैंकर के साथ मौके पर मौजूद तेल चोरी के उपकरण भी कब्जे में लिए हैं. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-कैथल: बाइक चोरी के तीन और आरोपी गिरफ्तार, 20 बाइक भी हुए बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details