हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सैनिक स्कूल में पहली बार लड़कियां भी ले सकती हैं दाखिला, जानें कैसे करें आवेदन - मिलिट्री स्कूल लड़की दाखिला हरियाणा

सैनिक स्कूल रेवाड़ी और कुंजपुरा, करनाल में अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षा 6 में लड़कियों के लिए दाखिला शुरू करने के लिए तैयारी कर रहा है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में कुल रिक्तियों का 10 प्रतिशत या न्यूनतम 10 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित की जाएंगी.

Now girls can also Admission in military school know how to do aplication
सैनिक स्कूल में पहली बार लड़कियां भी ले सकती हैं दाखिला

By

Published : Nov 18, 2020, 9:07 PM IST

रेवाड़ी:महिलाओं को लेकर देश में सोच बदल रही है. महिलाओं को वो हर अधिकार दिया जा रहा है जिसकी वो दशकों से हकदार थीं. अब महिलाओं की हर क्षेत्र में भूमिका निर्धारित की जा रही है. ऐसे में अब सेना में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सैनिक स्कूल के 57 साल के इतिहास में देश में यह पहली बार है जब सैनिक स्कूल के दरवाजे छात्राओं के लिए खोले गए हैं.

रेवाड़ी सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल एस. धर के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के निर्देश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पहली बार देश के 33 स्कूलों में लड़कियों को प्रवेश देने का फैसला किया है. सैनिक स्कूल रेवाड़ी और कुंजपुरा, करनाल में अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षा 6 में लड़कियों के लिए दाखिला शुरू करने के लिए तैयारी कर रहा है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में कुल रिक्तियों का 10 प्रतिशत या न्यूनतम 10 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित की जाएंगी.

रेवीड़ी सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल एस. धर ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

NTA करेगा प्रवेश परीक्षा आयोजित

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) पहली बार सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रही है. अगले शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है और प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि देश के 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन की प्रक्र‍िया शुरू करने के लिये नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर एडमिशन से संबंधित नोटिफिकेशन पढ़ा जा सकता है.

कैसे करें आवेदन?

एडमिशन के लिये आवेदन प्रक्र‍िया 20 अक्‍टूबर को शुरू हो गई है और छात्र 3 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिये छात्रों को एआईएसएसईई की वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाना होगा. कक्षा 6वीं के लिये स्‍टूडेंट की उम्र 10 से 12 वर्ष होनी चाहिए. एससी और एसटी छात्रों के लिये एग्‍जाम फीस 400 रुपये है, जबकि अन्‍य श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिये एग्‍जामिनेशन फीस 550 रुपये है.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी: स्कूल खोलने के सामने आए भयानक परिणाम, 78 छात्र मिले कोरोना संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details