रेवाड़ी: एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल को बुधवार को दूसरा दिन है. कर्मचारी नागरिक अस्पताल के सामने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. इससे ना केवल प्रशासन बल्कि आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रेवाड़ीः दूसरे दिन भी जारी NHM कर्मचारियों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं हुई ठप
जॉब सिक्योरिटी की मांग को लेकर प्रदेशभर के एनएचएम कर्मचारी लंबे अरसे से संघर्ष करते आ हैं. सके तहत ये कर्मचारी पहले भी कई बार बड़े-ड़े आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन मांग पूरी न होने के कारण अब फिर से ये कर्मचारी 2 दिन के लिए हड़ताल पर चले गए हैं.
उनका कहना है कि ऐसे में अब वो कहीं भी नहीं जा सकते, ऊपर से स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा उनके साथ न केवल बुरा बर्ताव किया जाता है, बल्कि शोषण की सभी हदें पार कर दी जाती है.
अब ये प्रदर्शनकारी एक ही मांग पर अड़े हैं कि जब तक उन्हें जॉब सिक्योरिटी प्रदान नहीं कर दी जाती, तब तक वे इसी तरह अपना रोष जताते रहेंगे. यदि फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज करते हुए उनकी हड़ताल भूख हड़ताल में भी बदल सकती है और यदि जरूरत पड़ी तो विधानसभा का घेराव तक करने से पीछे नहीं हटेंगे.