रेवाड़ी: जिला में कोरोना काल के दौरान रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया है. बता दें कि प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए काफी समय से रक्तदान शिवर का आयोजन नही किया जा रहा था. जिसकी वजह से ब्लड बैंकों में रक्त की कमी आने लगी थी. वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर के संदेश के बाद हरियाणा NHM यूनियन द्वारा एक सप्ताह के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करने का फ़ैसला किया.
रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में NHM कर्मचारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं कैम्प का उद्घाटन SMO सुशील माही द्वारा रिब्बन काटकर किया गया. वहीं इस दौरान SMO सुशील माही कहा कि NHM कर्मचारियों ने हर वक्त प्रशासन का सहयोग किया है.
SMO सुशील माही ने बताया कि कोरोना काल के दौरान एनएचएम कर्मचारियों द्वारा अहम भूमिक निभाई जा रही है. उन्होंने बताया कि NHM कर्मचारियों के सहयोग से आज रेवाड़ी ग्रीन जोन में है. और इन्हीं की मेहनत के दम पर रेवाड़ी जिला आगे भी ग्रीन जोन में रहेगा.
उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वॉश और फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत जरूरी है. अगर हम इनका ठीक से पालन करेंगे तो कोराना से बचाव किया जा सकता है. सीएमओ ने बताया कि लॉकडाउन से पहले मेवात, फरीदाबाद, नारनौल को रेवाड़ी अस्पताल द्वारा रक्त भेजा जाता था. लेकिन कोरोना की वजह से अब कमी आने लगी है. जिसके चलते NHM द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में 6 मई सुबह 7 बजे से खुलेंगे शराब के ठेके