रेवाड़ी: जिले में लगातार मानवीयता को ठेस पहुंचाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे मामले जो कि अपनी छोटी मानसिकता को प्रदर्शित कर समाज को भी शर्मसार होने पर मजबूर कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रविवार को रेवाड़ी के जवाहर लाल नेहरु कैनाल सामने आया है. जहां पर समाज के अपवादजनक लोगों द्वारा अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया गया है. दरअसल यहां महज एक दिन जन्मी नवजात बच्ची को नहर में फेंक दिया (Newborn girl body found in Rewari) गया है
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित जेएलएन कैनाल नहर में सफाई करते समय नहर के कर्मचारियों को एक नवजात बच्ची शव नहर में दिखा. जिसके बाद नहर कर्मचारियों ने इसकी सूचना मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के संग्रह में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.