हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शादी के पन्द्रह दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन लापता, गुमशुदगी का मामला दर्ज, दुल्हन का मोबाइल स्विच ऑफ - रेवाड़ी क्राइम न्यूज

New bride missing: रेवाड़ी में एक नई नवेली दुल्हन के लापता होने का मामला सामने आया है. पन्द्रह दिन पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

New bride missing
शादी के पन्द्रह दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन लापता

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2023, 3:53 PM IST

रेवाड़ी:रेवाड़ी में नई नवेली दुल्हन लापता हो गयी है. 15 दिन पहले ही शादी हुई थी. दुल्हन बाजार जाने की बात कह के बाहर गयी थी लेकिन उसके बाद फिर वापस नहीं लौटी. पुलिस को दुल्हन के गायब होने की जानकारी दे गयी है. पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.

पिछले महीन हुई थी शादी: दरअसल रेवाड़ी के कोसली कस्बा की रहने वाली रजनेश की शादी पिछले महीने 29 नवंबर को महंद्रगढ़ जिले के एक युवक से हुई थी. 13 दिसंबर को रजनेश अपने मायके आयी. रजनेश अपने घर वालों को बोली की उसे मार्केट में कुछ काम है. कपड़ों की सिलाई का हिसाब करने दर्जी के पास जाना है. इतना कह कर वह बाजार चली गयी. लेकिन फिर लौटी नहींं.

रजनेश का मोबाइल स्विच ऑफ: घर नहीं लौटने पर रजनेश के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. जहां भी उसके जाने की संभावना थी परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. रजनेश की मां ने उसे दोपहर में फोन किया था तब उसने कहा था कि वह अपने सहेली के साथ मार्केट आयी हुई है. कुछ देर बाद वह लौट आएगी. लेकिन शाम तक वह नहीं लौटी. जब फिर उसे फोन किया गया तब फोन स्विच ऑफ बता रहा था. बार बार फोन करने पर भी उसका लगातार स्विच ऑफ ही बताता रहा. थक हार कर रजनेश के घरवालों ने पुलिस से संपर्क किया.

पुलिस ने मामला दर्ज किया: पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस रजनेश की तलाश शुरू कर दी है. कोसली थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि रजनेश के परिजनों ने उसके गायब हो जाने की सूचना दी है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. रजनेश की तलाशी के लिए टीम बना दी गयी है. जल्द ही जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार, ऐसे रची थी खौफनाक साजिश

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में बुजुर्ग दुकानदार की हत्या से सनसनी, कुल्हाड़ी से वार कर ली जान, पुलिस कर रही मामले की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details