रेवाड़ी:रेवाड़ी में नई नवेली दुल्हन लापता हो गयी है. 15 दिन पहले ही शादी हुई थी. दुल्हन बाजार जाने की बात कह के बाहर गयी थी लेकिन उसके बाद फिर वापस नहीं लौटी. पुलिस को दुल्हन के गायब होने की जानकारी दे गयी है. पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.
पिछले महीन हुई थी शादी: दरअसल रेवाड़ी के कोसली कस्बा की रहने वाली रजनेश की शादी पिछले महीने 29 नवंबर को महंद्रगढ़ जिले के एक युवक से हुई थी. 13 दिसंबर को रजनेश अपने मायके आयी. रजनेश अपने घर वालों को बोली की उसे मार्केट में कुछ काम है. कपड़ों की सिलाई का हिसाब करने दर्जी के पास जाना है. इतना कह कर वह बाजार चली गयी. लेकिन फिर लौटी नहींं.
रजनेश का मोबाइल स्विच ऑफ: घर नहीं लौटने पर रजनेश के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. जहां भी उसके जाने की संभावना थी परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. रजनेश की मां ने उसे दोपहर में फोन किया था तब उसने कहा था कि वह अपने सहेली के साथ मार्केट आयी हुई है. कुछ देर बाद वह लौट आएगी. लेकिन शाम तक वह नहीं लौटी. जब फिर उसे फोन किया गया तब फोन स्विच ऑफ बता रहा था. बार बार फोन करने पर भी उसका लगातार स्विच ऑफ ही बताता रहा. थक हार कर रजनेश के घरवालों ने पुलिस से संपर्क किया.