रेवाड़ी: जिले के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं ने मतदान जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान छात्राओं एक पंक्ति बनाकर और हाथ में मतदान जागरुकता तख्ती लेकर रैली निकाली. इस रैली में लोगों को प्रजातंत्र में वोट की महत्वता के बारे में बताया गया और ये भी कहा कि सभी को निर्धारित आयु में अपना वोट बनवा कर अपनी समझदारी एवं विवेक से इस शक्ति का प्रयोग करना चाहिए.
जिले के इस स्कूल में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने छात्राओं को मत के प्रति शपथ भी दिलाया. उन्होंने कहा कि मतदान से लोकतंत्र अधिक मजबूत होता है.
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1950 में निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के प्रति व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार प्राप्त है तथा हमें अपने वोट की कीमत के महत्व को समझना चाहिए.