रेवाड़ी: देश में इस समय मंदी का दौर सभी क्षेत्रों में देखा जा रहा है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री पर पड़ा है. तभी गाड़ियों को चमकाने के लिए पेंट्स सप्लाई करने वाली नैरोलेक कंपनी को अपने कर्मचारियों को बैठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. कंपनी ने 450 कर्मचारियों की छंटनी की गई है, जिससे 450 परिवारों के हजारों सदस्यों के लिए परेशानी शुरू हो गई है.
जिन दोपहिया और चार पहिया चमकते वाहनों को देखकर आप लाखों रुपये कीमत की गाड़ियों को खरीद लाते हैं. उन्हीं गाड़ियों को चमकाने का काम ये नैरोलेक कंपनी करती है. जी हां, ये पेंट बनाने वाली कंपनी है, जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है. आर्थिक मंदी की जद में आने के बाद प्रोडक्ट्स की मांग में भारी कमी आई है, जिसके कारण कंपनी को 450 कर्मचारियों को बैठाना पड़ा, जिसके बाद कर्मचारियों में रोष है.