रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इन बदमाशों को कानून का कोई खौफ नहीं है. जहां एक ही रात में दो बड़ी वारदात हो जाती है और पुलिस को कानों कान खबर नहीं होती. पहले मामले में देर रात गढ़ी बोलनी रोड रेवाड़ी पर बदमाशों ने दुकान के बाहर बैठे युवक को झगड़े के कारण गोली मार दी. गनीमत रही की युवक बाल-बाल बच गया. तो वहीं दूसरी तरफ उसी रात रेवाड़ी के बावल में बाइक सवार तीन युवकों ने सरसों की कटी फसल में आग लगा दी. पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी के बावल में झाबुआ गांव के निवासी महावीर ने अपने गांव के बस स्टैंड पर धर्मकांटा के समीप 3 कमरे बनाए हैं. इनमें से दो कमरों में सरसों की कटी हुई फसल रखी थी. जबकि एक कमरे में मशीन के अलावा अन्य सामान रखा हुआ था. बीती देर रात 3 बाइक सवार बदमाशों ने सरसों की कटी हुई फसल पर पेट्रोल छिड़ककर फसल में आग लगा दी. वहीं, पीड़ित का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं है.
वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. सीसीटीवी कैमरे में एक युवक अपनी बाइक के पास खड़ा होता है और दूसरा युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर कमरे की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो जाते हैं.