रेवाड़ी: गुरुवार को रेवाड़ी में पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए एक बदमाश ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपी पर अपने ही गांव के एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए अवैध हथियार खरीदने का आरोप है. बताया जा रहा है कि महेन्द्रगढ़ से हथियार खरीदने के बाद वह हत्या करने के लिए निकला था, लेकिन इससे पहले ही वह धारूहेड़ा में सीआईए के हत्थे चढ़ गया. दरअसल, दो दिन पहले सीआईए रेवाड़ी की टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक धारूहेड़ा बस स्टैंड पर अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है. युवक के पास पिट्ठू बैग है, जिसमें हथियार भी हैं.
सीआईए की टीम ने तुरंत छापेमारी करते हुए बस में सवार होने से पहले उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह राजस्थान के जयपुर जिले के गांव खेलना (खातियों की ढाणी) का रहने वाला सुभाष है. पुलिस ने उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो एक देसी पिस्तौल व 10 जिंदा कारतूस मिले. युवक के पास से रेवाड़ी में अवैध हथियार बरामद होने के मामले पर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया तो पता चला कि वह महेन्द्रगढ़ से हथियार खरीदकर लाया था.