रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में 9 अप्रैल को हुए कंपनी सुपरवाइजर की हत्या करने के मामले में सीआईए पुलिस टीम ने एक आरोपी (Murder in Rewari) को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बड़ा खुलासा किया है.आरोपी ने कंपनी सुपरवाइजर की हत्या इसलिए कर दी कि उसने नौकरी नहीं दिलाई है. आरोपी युवक ने हत्या के बाद शव कट्टे मे डालकर फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरसत में भेज दिया है. खबरों के अनुसार रेवाड़ी के कौशिक कॉलोनी में रहने वाला मूल रूप से बिहार निवासी करीब 50 वर्षीय संचित आनंद हीरो कंपनी में कांट्रेक्ट बेस पर कार्यरत था.
9 अप्रैल 2022 की शाम को ड्यूटी से लौटकर घर से घूमने के लिए निकला था. जब देर रात संचित आनंद घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाशी शुरू कर दी. संचित आनंद मोबाइल पर भी कॉल लगाया पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला. 10 अप्रैल को सुबह रेवाड़ी के मालपुरा के निकट बंद पड़ी यूटिलिटी फैक्ट्री में लोगों ने बोरे में बंधा हुआ शव देखा. लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस दी. सूचना मिलते ही रेवाड़ी सीआईए की टीम (CIA Police Team Rewari) मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे.
ये भी पढ़े- पैसे दोगुने करने का लालच देकर करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़