रेवाड़ी:धारूहेड़ा कस्बे में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यहां की 8 कॉलोनियों में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. रविवार को नगर पालिका द्वारा दुकानदारों को दुकान बंद करने की अपील की गई. जिन दुकानदारों ने 11 बजे के बाद अपनी दुकान खोले रखीं, उनके चालान किए गए.
साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई. अगर कोई भी नियमों के खिलाफ जाएगा, तो उसे खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम 2020 और अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
धारूहेड़ा में लॉकडाउन के पहले दिन नगर पालिका ने नियम तोड़ने पर काटे चालान लॉकडाउन के दौरान मॉल, पार्क, धार्मिक स्थल पूरे तरह से बंद किए गए हैं. वहीं रेस्टोरेंट और ढाबों को होम डिलीवरी करने के आदेश दिए गए हैं. लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं जिनमें किराना, दूध डेयरी, फल, सब्जी, पंचर आदि की दुकानों को खोलने के लिए सुबह 7 से 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही लैब, केमिस्ट, अस्पताल आदि 24 घंटे खुले रहेंगे.
ये भी पढ़ें:-पलवल: सड़क पर खड़ी कैंटर को स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर, महिला समेत तीन की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 31 हजार 835 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 29 हजार 131 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 2484 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली. इनमे से भी 2206 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 15 की मौत कोरोना से हुई है. रेवाड़ी में इस समय 263 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.