रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में कई वर्षों से नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठे दुकानदारों पर आज नगर परिषद ने पंजा चला दिया है. आज सुबह रेवाड़ी में नगर परिषद ने रेलवे रोड पर एक दुकान पर पीला पंजा चलाकर दुकान को ध्वस्त कर दिया. 7 में से 2 दुकानें अवैध रूप से बनी थी. इस मामले में एक दुकानदार भी कोर्ट का स्टे भी लेकर पहुंचा.
दें कि रेवाड़ी के सबसे व्यस्त रेलवे रोड पर पिछले कई सालों से नालों पर 9 दुकानें अवैध रूप से बनाई गई थीं. रेवाड़ी के मोहल्ला नई बस्ती निवासी राजकुमार ने नगर परिषद को इस बारे में शिकायत भी दी थी. इस मामले में नगर परिषद ने दुकानदारों को नोटिस भी दिया था, जिसके बाद दुकानदार कोर्ट की शरण में पहुंच गए. इनमें 5 दुकानदार पहले से कोर्ट से स्टे लेकर आ गए, जबकि 4 दुकानों को तोड़ने के लिए इसी महीने 3 मार्च को नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची थी. लेकिन, कार्रवाई शुरू होने से पहले ही 2 दुकानदार कोर्ट से स्टे ऑर्डर लेकर आ गए.