रेवाड़ी:जिले में आए दिन चोरी के मामले बढ़ते ही चले जा रहे हैं. चोर वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से गायब हो जाते है. वहीं पुलिस इन्हें ढूंढने में नाकामयाब रहती है. ताजा मामला रेवाड़ी के कोसली क्षेत्र के कव्वाली गांव से सामने आया है. जहां चोर एक मुर्गी फार्म से सरसों के 10 कट्टे लेकर फरार (Mustard cherries Theft in Rewari) हो गए. पूरी चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कोसली थाना पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाशी शुरू कर दी है.
किसान अजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मुर्गी फार्म पर लेबर रहती है. सरसों की फसल निकालने के बाद उसने मुर्गी फार्म पर ही कट्टे भरकर रख दिए. रात के समय एक पिकअप गाड़ी में आए चोरों ने कट्टे गाड़ी में भरने शुरू कर दिए. इसी दौरान कुछ कट्टे जमीन पर गिरने की आवाज आई, जिससे वहां रह रहे श्रमिकों की नींद खुल गई. श्रमिकों की हलचल देखते ही चोर सरसों के 10 कट्टे लेकर फरार हो गए.