हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बारिश से आमजन परेशान, सड़कें बनी तालाब, घरों में घुसा गंदा पानी - सिवरेज समस्या

रेवाड़ी में कुछ देर हुई बारिश से ही पूरा शहर जलमग्न हो गया. यही नहीं स्कूली बच्चे भी जान दांव पर लगाकर इस गंदे पानी के बीच से गुजरने को मजबूर हैं.

बारिश से बदहाल रेवाड़ी

By

Published : Aug 2, 2019, 10:04 PM IST

रेवाड़ी: मॉनसून की बारिश के साथ ही आमजन की काफी परेशानियां भी बढ़ गई है. शहर में सीवरेज सिस्टम इतना खराब है कि जगह-जगह नालियों का गंदा पानी जमा हो गया है. लोगों को सड़क पर जमे गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ रहा है.

बारिश के पानी का प्रेशर इतना तेज है कि सिवरेज पर लगा लोहे का ढक्कन भी कागज की तरह हवा में उड़ने लगा. कुछ देर हुई बारिश में ही पूरा शहर जलमग्न हो गया. यही नहीं स्कूली बच्चे भी जान दांव पर लगाकर इस गंदे पानी के बीच से गुजरने को मजबूर हैं. नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों तक में घुस रहा है.

बारिश से बदहाल रेवाड़ी, देखें वीडियो

स्थानीय लोगों के अनुसार जिला प्रशासन को जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनदेखी की मार आमजन को झेलनी पड़ रही है. लोगों ने बताया कि सड़कों का ये हाल इसी साल नहीं बल्कि पिछले कई सालों से होता आ रहा है. उसके बावजूद प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details