रेवाड़ी: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ (molestation of minor in rewari) करने के मामले में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें से एक युवक नाबालिग है. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने दोनों को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी की पहचान शहर के मोहल्ला सरस्वती विहार निवासी प्रिंस के रूप में हुई है. मामले में दूसरा आरोपी नाबालिग है.
छात्रा ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि ट्यूशन जाने के दौरान दो युवक कार से उसका पीछा कर रहे थे. आरोपी युवकों ने कार छात्रा के आगे लाकर खड़ी कर दी. कई बार उसका रास्ता रोककर अपशब्द बोला. 21 दिसंबर को भी नाबालिग छात्रा पढ़ने के लिए ट्यूशन जा रही थी. रास्ते में दोनों युवकों ने कार से उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ अभद्रता (Molestation with minor student in Rewari) की.