रेवाड़ी:जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने सोमवार को जिला सचिवालय परिसर से एचडीएफसी बैंक की मोबाइल एटीएम वैन का रिबन काटकर शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए मोबाइल एटीएम वैन चलाने का फैसला लिया है.
कोरोना संक्रमित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहां पर लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगाई गई है. जरूरी सामान के लिए होम डिलीवरी का ही इस्तेमाल करना अनिवार्य किया गया है. वहीं अब कैश की दिक्कतों ना हो इसके लिए एचडीएफसी बैंक द्वारा संचालित एटीएम वैन लोगों के घरों तक पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें-रामदेव पर बवाल के बीच पतंजलि की कोरोनिल खरीदेगी हरियाणा सरकार, कोरोना मरीजों में बांटी जाएगी मुफ्त