रेवाड़ी:जिले के गांव ढालियावास स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय एथलीट मीट का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर कोसली से बीजेपी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह ने दिल्ली चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को आड़े हाथ लिया और जमकर निशाना साधा.
बीजेपी विधायक ने केजरीवाल को बताया समस्या
लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि सीएम केजरीवाल इतिहास का सबसे बड़ा झूठ का पुलिंदा है. विधायक ने कहा कि केजरीवाल ने सरकार बनने से पहले दिल्ली की जनता से जो वादें किए थे वह पांच साल बीत जाने के बाद भी पूरे नहीं किए. विधायक ने आगे कहा कि जनता मुख्यमंत्री इसलिए चुनती है ताकि समस्या का समाधान हो सके, लेकिन दिल्ली के लोगों ने तो केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुनकर समस्याओं को खुद ही चुन लिया है.
सीएम केजरीवाल की तुलना गिरगिट से की
विधायक ने केजरीवाल की तुलना गिरगिट से की. केजरीवाल ने सरकार बनने के बाद कहा था कि हम ना गाड़ी लेंगे और ना ही बंगला या कोई भी सरकारी सुविधा नहीं लेंगे. लेकिन आज वह सभी सुविधाएं लेकर जनता से किए अपने वादे भूल गए है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस बार दोबारा गलती नहीं करेंगी. दिल्ली में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी.