हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एथलीट मीट में पहुंचे बीजेपी विधायक ने केजरीवाल को बताया गिरगिट - rewari news

रेवाड़ी के गांव ढालियावास में दो दिवसीय एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बीजेपी विधायक लक्ष्मण ने किया. इस दौरान बीजेपी विधायक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा.

MLA laxman singh statement on kejriwal at athlete meet rewari
बीजेपी विधायक

By

Published : Jan 31, 2020, 8:26 PM IST

रेवाड़ी:जिले के गांव ढालियावास स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय एथलीट मीट का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर कोसली से बीजेपी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह ने दिल्ली चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को आड़े हाथ लिया और जमकर निशाना साधा.

बीजेपी विधायक ने केजरीवाल को बताया समस्या

लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि सीएम केजरीवाल इतिहास का सबसे बड़ा झूठ का पुलिंदा है. विधायक ने कहा कि केजरीवाल ने सरकार बनने से पहले दिल्ली की जनता से जो वादें किए थे वह पांच साल बीत जाने के बाद भी पूरे नहीं किए. विधायक ने आगे कहा कि जनता मुख्यमंत्री इसलिए चुनती है ताकि समस्या का समाधान हो सके, लेकिन दिल्ली के लोगों ने तो केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुनकर समस्याओं को खुद ही चुन लिया है.

बीजेपी विधायक ने केजरीवाल को बताया गिरगिट, देखें वीडियो

सीएम केजरीवाल की तुलना गिरगिट से की

विधायक ने केजरीवाल की तुलना गिरगिट से की. केजरीवाल ने सरकार बनने के बाद कहा था कि हम ना गाड़ी लेंगे और ना ही बंगला या कोई भी सरकारी सुविधा नहीं लेंगे. लेकिन आज वह सभी सुविधाएं लेकर जनता से किए अपने वादे भूल गए है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस बार दोबारा गलती नहीं करेंगी. दिल्ली में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी.

एथलीट मीट के आयोजन में पहुंचे थे विधायक

आपको बता दें कि एथलीट मीट आयोजन में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव इस प्रतियोगिता में पहुंचे थे. इस प्रतियोगिता का आयोजन गांव ढालियावास में किया गया था. इस दो दिवसीय एथलीट मीट में कॉलेज के साढ़े 3 हजार से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में रेस, लोंग जंप, हाई जंप और प्रोडक्ट गोला फेक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था.

ये भी जाने- करनालः कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, नागरिक अस्पताल में बना वार्ड

जिले मे होगी तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता

कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि आगामी 22, 23 व 24 फरवरी को राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, इसमें प्रदेश के सभी जिलों के कॉलेज की टीमें हिस्सा लेंगी. प्राचार्य ने बताया कि ये इस तरह की प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details