हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर विधायक चिरंजीव राव ने दी श्रद्धांजली - एमएल रंगा राजीव गांधी जयंती रेवाड़ी

रेवाड़ी में विधायक चिरंजीव राव और पूर्व मंत्री एमएल रंगा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती मनाई. इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.

mla chiranjeev rao paid tribute on birth anniversary of former pm rajiv gandhi in rewari
पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर विधायक चिरंजीव राव ने दी श्रद्धांजली

By

Published : Aug 20, 2020, 10:00 PM IST

रेवाड़ी:भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव और पूर्व मंत्री एमएल रंगा ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. भारत रत्न राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर पौधारोपण करने के बाद विधायक चिरंजीव राव और पूर्व मंत्री एमएल रंगा वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को फल वितरित किए.

पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर विधायक चिरंजीव राव ने दी श्रद्धांजली

इस मौके पर विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के शिल्पकार थे. उन्होंने भारत को सूचना क्रांति एवं कंप्यूटर युग से जोड़ा. जिसके चलते आज भारत सूचना और संचार में इतना समृद्ध हो पाया है और लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है. ऐसे महान पुरुष की कमी हमेशा खलती रहेगी, लेकिन उनके विचारों पर चलकर उनके सपने को साकार किया जा सकता है.

वहीं पूर्व मंत्री एमएल रंगा ने कहा कि पंचायती राज में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देना और मताधिकार की आयु 21 साल से घटाकर 18 साल करना राजीव गांधी की ही देन है. पूर्व मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया. उनके योगदान को भारतवासी हमेशा याद करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें:नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मनाई पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती

ABOUT THE AUTHOR

...view details