हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बेखौफ हुए बदमाश, पुलिसकर्मी के घर पर फायरिंग कर हुए फरार - etv bharat haryana news

रेवाड़ी के गोकलगढ़ में बदमाशों ने पुलिसकर्मी के घर पर फायरिंग करके फरार हो गए. सदर पुलिस ने घर से गोली के खोल बरामद करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

miscreants fired at policeman house
रेवाड़ी पुलिस.

By

Published : Mar 30, 2022, 1:57 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 3:29 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा में बदमाश इतने बेखौफ हो गए है कि आम लोगों के साथ-साथ पुलिसवालों को भी निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला रेवाड़ी के गोकलगढ़ का है, जहां मंगलवार की देर रात बदमाशों ने पुलिसकर्मी के घर पर फायरिंग (miscreants fired at policeman house) कर फरार हो गए. हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने गोली के खोल बरामद किए हैं और अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

दिल्ली पुलिस में कार्यरत नरेश कुमार ने बताया कि ड्यूटी से घर लौट रहे थे. तभी उन्हें छोटे भाई युवराज ने फोन पर उसे बताया कि किसी ने उनके घर पर गोली चलाई है. गोली शीशा तोड़कर घर में घुस गई. नरेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने घर के बरामदे से गोली का खोल बरामद किया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने फायरिंग करने वाला का पता लगाने में जुट गई है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई भी पता नहीं चल पाया है. घटना से पुलिसकर्मी के परिजन सहम गए हैं.

Last Updated : Mar 30, 2022, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details