हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Firing at shop in Bawal: रेवाड़ी में बदमाशों ने दुकानदार से मांगी 50 लाख की फिरौती, मना करने पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां - etv bharat haryana news

हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. रेवाड़ी में दिनदहाड़े दुकानदार पर फायरिंग (Firing at shop in Bawal) करने का मामला सामने आया है. सरे बाजार हुई इस घटना व्यापारी खौफ मे हैं. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगी थी.

Firing at shop in Bawal
Firing at shop in Bawal

By

Published : May 24, 2022, 8:10 PM IST

रेवाड़ी: कस्बा बावल में बदमाशों ने मंगलवार की शाम टाइल एंड सेनेटरी शोरूम के संचालक से 50 करोड़ रुपए की फिरौती (ransom from shopkeeper in rewari) मांगने की घटना सामने आई है. मना करने पर हथियार के साथ आये बदमाशों ने दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए. इस मामले में 2 बदमाशों के नाम भी सामने आ गए हैं. बावल थाना पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है.

रेवाड़ी में ऐक्सिस बैंक के पास पार्वती टाइल्स एंड बतरा सेनेटरी के नाम से शोरूम है. मंगलवार की शाम एक बाइक पर सवार 3 बदमाश उनके शोरूम पर पहुंचे. उस वक्त शोरूम पर सतीश बत्रा का बेटा राहुल बत्रा बैठा हुआ था. कुछ देर बदमाशों ने राहुल से बाद की और फिर सीधे 50 करोड़ रुपए की फिरौती की डिमांड की. इस बीच राहुल बत्रा ने बदमाशों को पैसे देने से मना कर दिया. इससे नाराज बदमाशों खुद को एक नामी गैंग के बदमाश अनिल खेड़ा और संदीप खेड़ा के आदमी बताने लगे. फिरौती की रकम देने से मना करने पर बाहर निकले बदमाशों ने शोरूम पर फायरिंग कर दी. एक गोली शोरूम के बाहर शीशे पर लगी जिससे शीशा चकनाचूर हो गया.

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सरेआम हथियार लहराते हुए फरार हो गए. राहुल बत्रा ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बावल थाना प्रभारी विद्या सागर ने शोरूम व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी फिरौती की रकम साफ नहीं है. हालांकि बदमाशों की धर पकड़ शुरू कर दी गई है.

फिरौती और फायरिंग के इस मामले में अनिल खेड़ा और संदीप खेड़ा बदमाशों के नाम सामने आए हैं. दोनों ही पेशेवर बदमाश बताए जाते हैं. उन पर पहले भी हत्या का प्रयास, फिरौती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इधर दिन दहाड़े बावल कस्बे में हुई इस वारदात के बाद से व्यापारियों में खौफ पैदा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details