रेवाड़ी: हरियाणा में बदमाशों के कहर का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला रेवाड़ी के कुतुबपुर मोहल्ले से सामने आया है. जहां दो बदमाशों ने एक युवक की कनपटी पर पिस्तौल रखकर 30 लाख रूपये की रंगदारी (Demand 30 Lakh Extortion Money In Rewari) मांगी. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत रामपुरा थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित की शिकायत मिलते ही पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी भी इस मामले की जांच चल रही है.
पुलिस को दी शिकायत में योगेश सैनी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे दिनेश सैनी और महेश सैनी ने उसके भाई सोनू को आवाज लगाई. इसके बाद उनकी मां ने दिनेश ओर महेश को बताया कि सोनू घर पर नहीं है. योगेश ने आरोप लगाया कि महेश ने उसकी मम्मी को धक्का देकर एक ओर कर दिया. इसके बाद दोनो घर में घुस गए.
दोनो ने पहले उसके भाई सोनू और विनय के बारे में पूछा. इसके बाद दोनो ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. योगेश का आरोप है कि दोनों ने गालियां देते हुए उसे लात-घूंसों से मारा. इसके बाद दिनेश ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर कहा कि अगर सोनू को जिंदा देखना चाहते हो तो 10 बजे तक उसके पास 30 लाख रुपए भेज देना.