रेवाड़ी: पुलिस का खौफ बदमाशों में खत्म हो चुका है. बदमाश रेवाड़ी में लगातार पैर पसार रहे हैं. अवैध हथियारों का जंजीरा रेवाड़ी में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देर रात रेवाड़ी में एक बीकानेर मिष्ठान भंडार की दुकान पर देर रात फायरिंग कर (Firing On Shopkeeper In Rewari) दी. फायरिंग दुकान के शीशे पर जा लगी और दुकान का शीशा टूट गया. इससे दुकानदार बाल-बाल बच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार यशवीर ने पिछले 2 सालों से घारुहेडा के बस स्टैंड के पास एक बीकानेर मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान खोली हुई है और यशवीर ने बताया है कि देर रात एक बाइक बिना नंबर प्लेट की आती है और उसके दुकान के आगे देख कर उसके दुकान पर फायरिंग कर देती है. इससे वह घबरा जाता है और भीड़ को देख मौके पर बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सारे मामले की जांच शुरू की. पुलिस CCTV कैमरे खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लगा है वही यशवीर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.