हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: बदमाशों ने गैंगस्टर के भाई पर चलाई गोलियां, हमले में बाल-बाल बचा युवक

Rewari Crime News: रेवाड़ी में देर रात एक गैंगेस्टर के भाई पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हालांकि बदमाशों के इस हमले में गैंगस्टर का भाई बाल-बाल बच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Firing On Gangster Brother In Rewari
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

By

Published : Apr 2, 2022, 8:32 AM IST

रेवाड़ी: शहर में बदमाशों का खौफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार देर शाम बदमाशों ने एक गैंगस्टर के भाई पर फायरिंग कर (Firing On Gangster Brother In Rewari) दी. हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने 2 नामजद बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली हैं. हालांकि बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.


मिली जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी के मोहल्ला गुर्जरवाड़ा का रहने वाला लालसिंह उर्फ गोलू घर से कुछ ही दूरी पर चौक पर गिफ्ट की दुकान चलाता है. गोलू की मानें तो देर शाम वह घर से अपनी दुकान की तरफ जा रहा था. इसी दौरान गुर्जरवाड़ा चौक पर एक स्विफ्ट गाड़ी खड़ी थी. कार में कसौला गांव का सुनील उर्फ सुकन और बिनोद नाम का शख्स बैठा हुआ था.

लालसिंह उर्फ गोलू ने बताया कि जैसे ही कार सवार बदमाशों ने उसे देखा तो सुनील ने अपने साथी बिनोद को कहा कि यह जीता गुर्जर का भाई है. इसे आज नहीं छोड़ना. इतनी ही देर में सुनील उर्फ सुकन ने गाड़ी से उतरकर उस पर फायर कर दिया. हालांकि इस फायरिंग में वह बाल-बाल बच गया. दरअसल जान बचाने के लिए वह चौक पर बने चबुतरे के पीछे छिप गए.

आरोप है कि पीछा कर रहे बदमाशों ने उस पर दो बार गोलियां चलाई, लेकिन गोली किसी को नहीं लगी. वारदात के वक्त उस समय बाजार में भीड़ थी. गोली की आवाज सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई. इस बीच गोलू के भाई नाहर और मलखान भी पहुंच गए. वहीं गोली चलाने वाले बदमाश स्विफ्ट कार में सवार होकर बावल चौक की तरफ भाग गए.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में घर के अंदर घुसकर युवती से गैंगरेप, पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिटी पुलिस जांच की और दोनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पीड़ित लालसिंह उर्फ मलखान की माने तो सुनील उर्फ सुकन इससे पहले भी उसकी दुकान पर आकर गाली-गलौच कर चुका है. बता दें कि जीता गुर्जर रेवाड़ी का नामी गैंगस्टर रहा है. साल 2013 में गैंगवार के चलते कोर्ट में पेशी के दौरान उसकी हत्या हो गई थी. लालसिंह उर्फ गोलू उसका बड़ा भाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details