रेवाड़ी:एक तरफहरियाणा सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे से लोगों को जागरुक करने में लगी है तो दूसरी तरफ बेटियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही. बेटियों से दुर्व्यवहार (misbehavior with girl student in rewari) का ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है. खबर है कि एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली दलित छात्रा की फोटो दो छात्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अश्लील गाने के साथ पोस्ट कर दी.
खबरों के मुताबिक छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी छात्र ने छात्रा के भाई को जान से मारने की धमकी दी. छात्रा की मां की लिखित शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने दो छात्रों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के नारनौल रोड पर खोरी के निकट एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली दलित छात्रा की फोटो को दो छात्रों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील गाने के साथ वायरल (girl student photo viral in rewari) कर दी.