रेवाड़ी: गुरुवार को एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले 21 वर्षीय युवक ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार, जब नाबालिग शाम करीब 5:30 बजे अपने नए मकान से पूरे पुराने मकान में किसी काम के लिए गई थी, उसी दौरान आरोपी युवक जबरन घर में घुसा और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढे़ं-पंचकूला पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में सिरसा के युवक को किया गिरफ्तार
इसके बाद जब पीड़िता घर समय पर नही पहुंची तो उसकी मां उसे देखने पुराने मकान में गई. मां ने देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है. पीड़िता की मां ने दरवाजा खटखटाते हुए उसे आवाज लगाई तो आरोपी युवक छत के रास्ते से युवती को उसी हाल में छोड़कर मौके से फरार हो गया.
घर में घुसकर नाबालिग से बलात्कार, आरोपी फरार पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा-452 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता का रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल से मेडिकल कराते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये पढ़ें-फरीदाबाद: घर से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने जोधपुर से किया बरामद