हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में गला रेतकर 10वीं कक्षा की छात्रा की हत्या, हाइवे किनारे मिला शव, ट्यूशन से घर लौटते वक्त हुआ था अपहरण - रामगढ़ चौक रेवाड़ी

रेवाड़ी में नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. बुधवार देर रात दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का शव रेवाड़ी के एनएच 352 रामगढ़ चौक पर मिला.

minor girl murder in rewari
minor girl murder in rewari

By

Published : Feb 2, 2023, 7:51 AM IST

रेवाड़ी: बुधवार देर रात रेवाड़ी में छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि दसवीं कक्षा की छात्रा की गला रेत कर हत्या की गई है. नाबालिग लड़की का शव रेवाड़ी के एनएच 352 रामगढ़ चौक पर मिला. देर रात 10 बजे किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी सिविल अस्पताल भेजा. वारदात स्थल पर एसपी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे.

आज गुरुवार को नाबालिग छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि छात्रा की हत्या कर शव हाईवे किनारे फेंका गया है. जांच अधिकारी के मुताबिक देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की का शव एनएच 352 रामगढ़ चौक रेवाड़ी किनारे पड़ा है. मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने लड़की का शव हाईवे किनारे से बरामद किया. लड़की की गर्दन पर चाकू से वार किया गया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में निजी लैब कर्मचारी ने की आत्महत्या, परिजनों का लैब संचालक पर वेतन नहीं देने का आरोप

छात्रा की उम्र 15 साल के करीब बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि नाबालिग दसवीं कक्षा की छात्रा है. वो ट्यूशन पढ़ने के लिए रोजाना रेवाड़ी शहर के मोहल्ला नया वादी में जाती थी. मंगलवार को वो घर से ट्यूशन पर गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी. घर नहीं लौटने के बाद परिजन ने अपने स्तर पर तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई भी पता नहीं चल पाया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को छात्रा की गुमशुदगी की शिकायत दी. शहर थाना प्रभारी विद्यासागर ने बताया कि नाबालिग के गले पर तेजधार हथियार से वार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details