रेवाड़ी: बुधवार देर रात रेवाड़ी में छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि दसवीं कक्षा की छात्रा की गला रेत कर हत्या की गई है. नाबालिग लड़की का शव रेवाड़ी के एनएच 352 रामगढ़ चौक पर मिला. देर रात 10 बजे किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी सिविल अस्पताल भेजा. वारदात स्थल पर एसपी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे.
आज गुरुवार को नाबालिग छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि छात्रा की हत्या कर शव हाईवे किनारे फेंका गया है. जांच अधिकारी के मुताबिक देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की का शव एनएच 352 रामगढ़ चौक रेवाड़ी किनारे पड़ा है. मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने लड़की का शव हाईवे किनारे से बरामद किया. लड़की की गर्दन पर चाकू से वार किया गया है.