हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ग्रीवेंस मीटिंग में गूंजा 50 लाख की सड़क का मामला, मंत्री ओमप्रकाश यादव ने दिए जांच के आदेश - रेवाड़ी में ग्रीवेंस मीटिंग

आम लोगों की शिकायतों व परिवादों का समाधान करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक (Grievance meeting in Rewari) केएलपी कॉलेज ऑडिटोरियम में हुई. बैठक की अध्यक्षता करने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव पहुंचे.

KLP College Auditorium Rewari
ग्रीवेंस मीटिंग में गूंजा 50 लाख की सड़क का मामला, मंत्री ओमप्रकाश यादव ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Jun 29, 2022, 10:27 PM IST

रेवाड़ी: आम लोगों की शिकायतों व परिवादों का समाधान करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक ( Grievance meeting in Rewari) केएलपी कॉलेज ऑडिटोरियम में (KLP College Auditorium Rewari) हुई. बैठक की अध्यक्षता करने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव पहुंचे. इस दौरान एचएसवीपी द्वारा अधिग्रहण की गई रेजांगला पार्क की जमीन पर नगर परिषद द्वारा करीब 50 लाख रुपये की लागत से बनाई गई सड़क का मामला भी गूंजा. इस पर राज्यमंत्री ने मौके पर ही जांच के आदेश दिए हैं.

क्या है पूरा मामला- ये मामला साल 2006 का है. उस दौरान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) ने रेजांगला पार्क के लिए सेक्टर-19 में 40 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था. जिसमें 10 एकड़ जमीन पर पार्क बन गया जबकि 8 एकड़ जमीन रिलीज हो गई. बाकी बची बेशकीमती जमीन पर कब्जा हो गया था जिसके बाद लगातार लोग शिकायतें करते रहे. हाल ही में डीसी के आदेश पर एचएसवीपी के अधिकारियों ने रेजांगला पार्क की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है.

कब्जा हटाने पहुंची एचएसवीपी की टीम के सामने 3 दिन पहले वो मामला भी सामने आया जिसमें नगर परिषद ने करीब एक किलो मीटर में इंटरलॉकिंग टाइलों की सड़क बना दी. करीब 50 लाख रुपये की कीमत से यह सड़क साल 2019 में उस वक्त बनाई गई जब नगर परिषद हाउस भंग था और प्रशासक नियुक्त था.

इसके अलावा मंत्री ने जिलेभर से आए लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर समाधान करने के आदेश दिए। इस दौरान पुलिस, नगर परिषद, पंचायती विभाग व बिजली निगम से संबंधित शिकायतें मंत्री के सामने रखी गई. कुछ शिकायतों का मौके पर ही निपटारा तो कुछ शिकायतों पर जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही लंबित शिकायतों का अगली बैठक तक निपटारा करने के आदेश दिए गए.

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि बैठक में पिछली बैठक से संबंधित एक दर्जन परिवादों सहित कुल 20 परिवाद निपटारे के लिए रखे गए. इनमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. बैठक में सभी विभागाध्यक्ष निर्धारित समय पर पूरी तैयारियों के साथ अपनी रिपोर्ट लेकर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details