रेवाड़ीः राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शनिवार को रेवाड़ी के रेस्ट हाउस में रेवाड़ी और नारनौल से गुजरते हुए नांगल चौधरी लॉजिस्टिक हब तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही रेवाड़ी शहर के बाईपास की सभी औपचारिकताएं पूरी कर जल्द निर्माण के निर्देश दिए.
किसानों की दिक्कतों पर चर्चा
राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने जमीन अधिग्रहण की मुआवजा राशि भी जल्द से जल्द वितरण करने के आदेश जारी किए. नांगल चौधरी लॉजिस्टिक हब को जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग नारनौल के अलग-अलग गांवों के खेतों के बीच से होकर गुजरेगा. जिससे किसानों की जमीन राजमार्ग के दोनों और बढ़ जाएगी. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसान को एक छोर से दूसरे छोर तक अपने खेतों में पानी ले जाने के लिए कोई दिक्कत न आए.