हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री ओपी यादव ने अधिकारियों के साथ की बैठक, हाई-वे के निर्माण की ली जानकारी

नांगल चौधरी लॉजिस्टिक हब को जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग नारनौल के अलग-अलग गांवों के खेतों के बीच से होकर गुजरेगा. जिससे किसानों की जमीन राजमार्ग के दोनों और बढ़ जाएगी. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसान को एक छोर से दूसरे छोर तक अपने खेतों में पानी ले जाने के लिए कोई दिक्कत न आए.

Minister of State OP Yadav
Minister of State OP Yadav

By

Published : Dec 9, 2019, 10:26 AM IST

रेवाड़ीः राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शनिवार को रेवाड़ी के रेस्ट हाउस में रेवाड़ी और नारनौल से गुजरते हुए नांगल चौधरी लॉजिस्टिक हब तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही रेवाड़ी शहर के बाईपास की सभी औपचारिकताएं पूरी कर जल्द निर्माण के निर्देश दिए.

किसानों की दिक्कतों पर चर्चा

राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने जमीन अधिग्रहण की मुआवजा राशि भी जल्द से जल्द वितरण करने के आदेश जारी किए. नांगल चौधरी लॉजिस्टिक हब को जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग नारनौल के अलग-अलग गांवों के खेतों के बीच से होकर गुजरेगा. जिससे किसानों की जमीन राजमार्ग के दोनों और बढ़ जाएगी. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसान को एक छोर से दूसरे छोर तक अपने खेतों में पानी ले जाने के लिए कोई दिक्कत न आए.

राज्यमंत्री ओपी यादव ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

लोगों की सुनी समस्याएं

इस मौके पर राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने नागरिकों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनका निवारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने रेवाड़ी जिले में बिजली और पानी की व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव के साथ रेवाड़ी नगर परिषद के कई पार्षद भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः- करनालः घरौंडा में बना रैनबसेरा, आश्रितों की सुविधाओं का खास ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details