हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: गांव ढलियावास में मंत्री बनवारीलाल ने लाखों के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने रविवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव का धन्यवाद दौरा कर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी. उन्होंने गांव ढलियावास में लाखों रुपये की लागत से तैयार गांव के मुख्य द्वार और पांच गलियों का उद्घाटन किया.

development works in village Dhaliawas
गांव ढलियावास

By

Published : Jan 12, 2020, 8:21 PM IST

रेवाड़ी: सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने रविवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव का धन्यवाद दौरा कर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी. उन्होंने गांव ढलियावास में लाखों रुपये की लागत से तैयार गांव के मुख्य द्वार और पांच गलियों का उद्घाटन किया.

मैराथन में लिया हिस्सा

बता दें कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूथ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था. जिसको मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने भी इस दौड़ में हिस्सा लिया.

गांव ढलियावास में मंत्री बनवारीलाल ने लाखों के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

देश के हित में है सीएए- मंत्री

मंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पूरी तरह से देश हित में है और इस कानून से देश का कोई भी नागरिक प्रभावित नहीं होता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस और विपक्ष देश में हिंसा और अराजकता फैला रही है. उनका हर रोज चेहरा बेनकाब हो रहा है.

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सार्थक सुझावों को लेकर गांव का विकास कराया जा रहा है. गांव ढलियावास को नगर पालिका से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, क्योंकि ये गांव शहर से सटा हुआ है और लोगों का दिन भर शहर में ही आना जाना रहता है. इसलिए इस गांव को नगर पालिका से जोड़कर लोगों को ये सुविधा दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- फौगाट खाप का फैसला: अब गांवों में नहीं बजेगा डीजे, मृत्यु भोज पर रहेगी रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details