रेवाड़ी: लगातार दूसरी बार विधायक बनकर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद बनवारी लाल अपने गृह क्षेत्र बावल पहुंचे, जहां दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक पर पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया.
लोगों ने किया स्वागत
इसके बाद बनवारी लाल काफिले के साथ बावल पहुंचे, जहां नगर पालिका बावल में उनके स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अपने सम्मान से गदगद हुए बनवारी लाल ने उपस्थित जनसमूह का दोनों हाथ उठाकर आभार व्यक्त किया और कहा कि लागातार दूसरी बार मिली इस शानदार जीत के लिए वे सदैव क्षेत्र की जनता के ऋणि रहेंगे.
रेवाड़ी में कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार
उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है, ऐसे में जनता की आशाएं भी बढ़ जाती हैं. इसलिए वे अगले 5 सालों में प्रदेश के साथ बावल क्षेत्र में विकास के अधूरे कार्यों को पूरा कराने के साथ विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे.
ये भी पढे़ं:-गब्बर इज बैक! पानीपत थाने गृहमंत्री अनिल विज की रेड, गैरहाजिर महिला SI हुई सस्पेंड
मीडिया से बात करते हुए मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो जिम्मेदारी दी है, मैं उस पर खरा उतरूंगा और इलाके का पहले से भी अधिक विकास कराऊंगा तथा हलके की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएगा. साथ ही बनवारी लाल ने कहा कि 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जनता ने जो जीत दिलाई है. उस का प्रयोग निजी हित के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास एवं जन कल्याण के लिए करूंगा.