रेवाड़ी:जिले में एक फौजी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा है की जमीनी विवाद में उसके पिता का गांव में झगड़ा हुआ था जिसमें पुलिस ने सही कार्रवाई ना करते हुए उसके पिता पर गलत हत्या के प्रयास की धारा लगा दी. जिसके चलते फौजी संदीप ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की मांग की. हालांकि पुलिस अधीक्षक का कहना है की जो कार्रवाई हुई थी वो सही थी लेकिन फिर भी वो चेक करा रहे हैं.
मारपीट मामले में फौजी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, देखिए वीडियो बता दें कि रेवाड़ी के जाटूसाना क्षेत्र के गाँव बाबडौली फौजी संदीप कुमार के पिता का चचेरे भाइयों की साथ जमीनी विवाद चल रहा था. जून 2019 में दोनों पक्षों में खुनी संघर्ष हुआ और दोनों पक्षों को चोटे आई थी. जिसमें पहले दो दोनों पक्षों पर जाटूसाना थाना पुलिस ने मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. लेकिन बाद में डॉक्टर्स की ओपिनियन पर मारपीट के साथ-साथ चोट गहरी होने पर हत्या की प्रयास की धारा जोड़ी गई थी.
पिता के साथ हो रही नाइंसाफी- फौजी
जवान ने कहा कि उसकी ड्यूटी अरुणाचल प्रदेश में चाइना बॉर्डर पर है यह बेहद दुर्ग मुल्ला का है जिसे परिवार के सदस्यों से संपर्क भी नहीं हो पाता है परिवार की इस समस्या की वजह से पहले भी उन्हें अवकाश लेकर आना पड़ा अब फिर दिल्ली कार्यालय आए तो विशेष अनुमति लेकर एसपी से मिलने के लिए आए हैं. वही पुलिस की तरफ से बार-बार उनके घर जाकर मामले में दबाव बनाया जा रहा है. जबकि उनकी तरफ से दोबारा से जांच को लेकर दी गई शिकायतों पर कोई कारवाई नहीं की गई है. आज भी जवान ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि इस मामले में दोबारा जांच होनी चाहिए.
दो पक्ष को आई हैं गंभीर चोटें- एसपी
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है की झगड़े में दोनों पक्षों के लोग चोटिल हुए थे, ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक पक्ष के लोगों को गहरी चोटें आई हुई होंगी. फिर भी इस मामले की पूरी निष्पक्षता के साथ दोबारा से जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि जब संगीन आपराध की धारा जोड़ी जाती है तो पुलिस अधीक्षक लेवल पर वेरीफाई किया जाता है जिसके बाद गिरफ्तारी की जाती है, लेकिन फिर भी उन्होंने डीएसपी कोसली को इस मामले को दोबारा देखने को कहा है.
ये भी पढ़ें-फतेहाबाद: रैली में जा रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया