हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: मेट्रो अस्पताल को मिली NABH मान्यता, इलाज के लिए लोगों को नहीं जाना पड़ेगा गुरुग्राम - rewari news

रेवाड़ी में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल एक कार्यक्रम में पहुंचे. वहां उन्होंने एक मेट्रो अस्पताल संस्थान को नेशनल मान्यता दी थी. उन्होंने कहा कि लोगों को सस्ता और अच्छा इलाज उपलब्ध करवाना जरूरी है.

metro hospital gets NABH recognition in rewari
डॉ. बनवारी लाल

By

Published : Dec 29, 2019, 8:04 AM IST

रेवाड़ी:सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल रेवाड़ी पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में अब मेडिकल बन रहा है. उन्होंने कहा कि यहां ऐसे अनेक अस्पताल बने हैं. जिनमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस दौरान उन्होंने मेट्रो अस्पताल कोNABH मान्यता दी.

मेट्रो अस्पताल को मिली NABH मान्यता

उन्होंने शनिवार को नगर के नारनौल रोड स्थित एक होटल में मेट्रो अस्पताल संस्थान को नेशनल मान्यता दी थी. इस मान्यता को NABH ने बोर्ड फ़ॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर को दी. इसी अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मंत्री डॉ. लाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की थी.

मेट्रो अस्पताल को मिली NABH मान्यता, देखें वीडियो

लोगों को नहीं जाना पड़ेगा गुरुग्राम या दिल्ली

बनवारी लाल ने मेट्रो अस्पताल संचालक से आग्रह किया कि यह क्षेत्र गरीबी से प्रभावित है, ऐसे में लोगों को सस्ता और अच्छा इलाज उपलब्ध करवाना जरूरी है. उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि क्षेत्र में काम दुरुस्त करने के लिए वह प्रयास कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इस मान्यता के बाद अस्पताल में लोगों को दिल की बीमारी से लेकर हर तरह की इलाज की सुविधाए मिलेंगी. आपको बता दें कि इस मान्यता से पहले लोगों को गुरुग्राम या दिल्ली जाना पड़ता था.

पानीपत का ये किसान बना मिसाल! ऑर्गेनिक खेती के साथ-साथ घर में लगाया बायोगैस प्लांट

जेजेपी में कलह को लेकर दिया ये बयान

उन्होंने कहा कि जो मामला कोसली के नेहरु घर में हुआ है. उसकी भी बात पुल अधीक्षक से करेंगे, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. उन्होंने जननायक जनता पार्टी में चल रही तनातनी को लेकर कहा कि यह उनका निजी मामला है. इसमें मुझे बोलने का अधिकार नहीं है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details