रेवाड़ी:मंगलवार को रेवाड़ी नगर परिषद ने कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक, रेवाड़ी नॉन फाइनेंस बैंक, पथ विक्रेता एसोसिएशन और राष्ट्रीय आजीविका मिशन के सदस्य मौजूद रहे.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विजय पाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना शुरू की है. इस योजना से लॉकडाउन से प्रभावित शहर के स्ट्रीट वेंडर्स को आजीविका शुरू करने के लिए कम ब्याज पर ऋण दिया जाएगा. साथ ही सरकार की ओर से इनको ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी.