रेवाड़ी: चार महीने पहले लापता हुई एएनएम (Auxiliary Nurse and Midwife) को रेवाड़ी पुलिस ने ढूंढ लिया है. पुलिस को एएनएम राजस्थान के माउंट आबू में मिली. एएनएम ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पति पर रेप का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने महिला मेडिकल ऑफिसर और उसके पति को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एएनएम, मेडिकल ऑफिसर और उसका पति चार महीने पहले रेवाड़ी से लापता हो गए थे.
खबर है कि रेवाड़ी के शख्स ने पुलिस को शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उसकी बेटी आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर है. वो काफी वक्त से अपने पति के साथ रेवाड़ी के बावल में रह रही है. नौ नवंबर 2022 को वो अपने पति और अस्पताल की एएनएम के साथ कहीं चली गई. काफी ढूंढने के बाद भी तीनों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद रेवाड़ी बावल थाने में तीनों के लापता होने की एफआईआर दर्ज की गई.