रेवाड़ी:हरियाणा शिक्षा विद्यालय बोर्ड की दसवीं कक्षा में रेवाड़ी की तीन छात्राओं ने हरियाणा में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है. इन्हीं में एक नाम सरस्वती विहार स्कूल में पढ़ने वाली मनु का भी है.
ये मनु की कड़ी मेहनत है जिसके कारण आज उसने ये मुकाम हासिल किया है. मनु ने 10वीं की परीक्षा में 500 में से 498 अंक हासिल कर अपने माता-पिता और गुरुओं का मान-सम्मान बढ़ाया है. मनु का सपना है कि वो बड़े होकर टीचर बने और दूसरों को भी शिक्षित करे.
'बेटियां नाम रोशन करने में पीछे नहीं हैं'
टॉपर मनु ने बाकी छात्राओं को भी शिक्षा पर जोर देने की बात कही है, क्योंकि शिक्षा ही भविष्य के सपनों को साकार कर सकती है. उन्होंने कहा कि जब सभी छात्र खेला कूदा करते थे, उस समय भी वो पढ़ाई करती थी. मनु ने बताया समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बहन बेटियों को बाहर निकलने नहीं देना चाहते, लेकिन अब उन्हें ये समझना होगा कि बेटियां देश का नाम रोशन करने में पीछे नहीं हैं.