रेवाड़ी: जिले में आज एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. खेतों में खड़ी बंद गाड़ी में पड़े मृतक के सीने में गोली लगी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है.
दरअसल रेवाड़ी जिला के गांव भूड़ला का रहने वाला 30 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ सोनू शहर के विजय नगर में रहता था और ट्रांसपोर्ट का काम करता था. कल शाम किसी काम से वह घर से निकला था लेकिन आज दोपहर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने अपने स्तर पर उसे तलाशने की कोशिश की. इधर कौनसीवास रोड स्थित खेतों में खड़ी बंद बोलेरो गाड़ी में किसी युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया.