हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: बंद गाड़ी में मिला शव, हत्या या आत्महत्या ? - Man's Dead body crime news rewari

जिले में युवक का बंद गाड़ी में शव मिला. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया.

रेवाड़ी
बंद गाड़ी में मिला शव

By

Published : Feb 4, 2020, 7:12 PM IST

रेवाड़ी: जिले में आज एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. खेतों में खड़ी बंद गाड़ी में पड़े मृतक के सीने में गोली लगी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है.

दरअसल रेवाड़ी जिला के गांव भूड़ला का रहने वाला 30 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ सोनू शहर के विजय नगर में रहता था और ट्रांसपोर्ट का काम करता था. कल शाम किसी काम से वह घर से निकला था लेकिन आज दोपहर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने अपने स्तर पर उसे तलाशने की कोशिश की. इधर कौनसीवास रोड स्थित खेतों में खड़ी बंद बोलेरो गाड़ी में किसी युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया.

बंद गाड़ी में मिला शव,देखें वीडियो

हत्या या आत्महत्या ?

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों का आरोप है कि अभी कुछ दिन पहले मृतक का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. इसलिए किसी ने धोखे से बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या की है. वहीं पुलिस की मानें तो जिस बोलेरो गाड़ी में मृतक का शव बरामद हुआ है. उसकी साइड सीट पर एक देसी कट्टा और मोबाइल भी मिला है. और गाड़ी लोक थी. इसलिए युवक की मौत की असल कारणों का खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा. बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़- आईटीआई छात्रों के 31 मार्च तक बनेंगे पासपोर्ट, विदेश में ले सकेंगे स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details